UP Boards Exams: रद न समझें यूपी बोर्ड की परीक्षा, सकारात्मक होकर बेहतर करें तैयारी
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा पर 20 मई को होगा निर्णय। बोर्ड देर सबेर परिस्थितियां सुधरने पर उनका आयोजन अवश्य करेगा। इसलिए विद्यार्थी अपनी परीक्षा तैयारी में किसी तरह की ढील न छोडे़ं और इस समय का लाभ उठाते हुए पूरे कोर्स का रिवीजन करें।
आगरा, जागरण संवाददाता। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा कोरोना संक्रमण के कारण थोड़े समय के लिए टल भले गई हैं, लेकिन विद्यार्थियों को उन्हें रद नहीं मानना चाहिए। वह आगामी दिनों में उनके आयोजन के लिए मानसिक रूप से तैयार कर तैयारी करें। आजकल यह सुझाव शिक्षक विद्यार्थियों को दे रहे हैं।
एमडी जैन इंटर कालेज के शिक्षक प्रशांत पाठक का कहना है कि वर्तमान समय में परिस्थितियां परीक्षा कराने के लिए कतई अनुकूल नहीं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनका आयोजन ही नहीं किया जाएगा। बोर्ड देर सबेर परिस्थितियां सुधरने पर उनका आयोजन अवश्य करेगा। इसलिए विद्यार्थी अपनी परीक्षा तैयारी में किसी तरह की ढील न छोडे़ं और इस समय का लाभ उठाते हुए पूरे कोर्स का रिवीजन करें।
साइंस, मैथ और इंग्लिश पर दें ध्यान
जीआइसी के प्रवक्ता सुशील जैन का कहना है कि पिछले साल भी कोविड-19 संक्रमण के कारण पढ़ाई प्रभावित रही। इस बार भी वही स्थिति बन रही है। ऐसे में अतिरिक्त रूप में मिले इस समय का सदुपयोग करें और घर में खुद को सुरक्षित रखते हुए तैयारियों पर ध्यान दें। साइंस, मैथ और इंग्लिश की कमियां दूर करने का यह सबसे मुफीद समय है।
काॅॅल करके पाएं समाधान
खंदारी स्थित श्रीराम-कृष्ण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सोमदेव सारस्वत का कहना है कि विद्यार्थी घर पर रहकर तैयारी करें। लेकिन समस्या हो, तो शिक्षकों को तुरंत काल कर समस्या का समाधान करें। किसी तरह की आशंका दिमाग में न रखें। 20 मई को संभवत परीक्षा की नई तिथि पर फैसला हो जाएगा।
Good
ReplyDelete