Thursday, May 6, 2021

Ganeral news

UPoard Exam 2021: पढ़ाई बंद न करें, परीक्षाओं के लिए करते रहें रिवीजन, नोट कर लें ये टिप्स

वरिष्ठ संवाददाता , कानपुरLast Modified: Thu, May 06 2021

यूपी बोर्ड कक्षा 10 व 12 की परीक्षाएं दो बार टलने के बाद छात्रों को अब इसकी नई तिथि का इंतजार है। शिक्षकों की चिंता यह है कि ज्यादातर छात्रों ने पढ़ाई बंद कर दी है और शिक्षकों से संपर्क तोड़ दिया है। शिक्षकों का कहना है कि छात्र पढ़ाई बंद न करें। रिवीजन करते रहें।

बीएनएसडी इंटर कॉलेज में भौतिक विज्ञान के अध्यक्ष डॉ. एसके अग्रहरि व मानविकी के विभागाध्यक्ष अशोक कुमार का कहना है कि मॉडल पेपर से तय समय सीमा में छात्र पेपर प्रैक्टिस करें। इससे समय प्रबंधन होगा और रिवीजन बना रहेगा।

ऐसे करें छात्र तो रहेगी तैयारी

1. मैथ्स, फिजिक्स और केमेस्ट्री में फॉर्मूलों का रोज रिवीजन करें।
2. हर विषय के तीन से चार चैप्टरों से कुछ प्रश्न को अवश्य हल करें।
3. फॉर्मूलों की तरह परिभाषाओं को भी लिख कर याद करें।
4. बायोलॉजी जैसे विषय में नोट्स या पुस्तक के मुख्य अंश पढ़ें।
5. इनमें मुख्य डायग्राम की भी नामाकंम के साथ रेगुलर प्रैक्टिस करें।

No comments:

Post a Comment