UPSC NDA (II) 2021 आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी: NDA की पूरी चयन प्रक्रिया जाने यहाँ
Highlights
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (II) 2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के मुताबिक 400 सीटों के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जून 2021 तक चलेगी।Source: Amar Ujala
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (II) 2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के मुताबिक 400 सीटों के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जून 2021 तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
... Sanni maurya ji
देश के सबसे प्रतिष्ठित रक्षा प्रवेश परीक्षाओं में से एक NDA का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस परीक्षा में दो चरण होते हैं: एक लिखित परीक्षा और एक SSB इंटरव्यू। हर साल लगभग चार लाख आवेदक NDA के लिए आवेदन करते हैं, जिनमें से मात्र 6,000 SSB इंटरव्यू के लिए चुने जाते हैं। आप NDA के पूरे चयन प्रक्रिया को इस लेख के माध्यम से समझ सकते हैं।
Read More:
UPSSSC PET 2021 : इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी
UP SI Recruitment 2021 : इन पदों पर चयन के बाद मिलती है शानदार सैलरी , इन-हैंड सैलरी तथा विभिन्न तरह के भत्तों के बारे में जाने यहाँ
Also Read:
यूपीएसएसएससी पीईटी हिंदी- फ्री कोर्स
देश के सबसे प्रतिष्ठित रक्षा प्रवेश परीक्षाओं में से एक NDA का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस परीक्षा में दो चरण होते हैं: एक लिखित परीक्षा और एक SSB इंटरव्यू। हर साल लगभग चार लाख आवेदक NDA के लिए आवेदन करते हैं, जिनमें से मात्र 6,000 SSB इंटरव्यू के लिए चुने जाते हैं। आप NDA के पूरे चयन प्रक्रिया को इस लेख के माध्यम से समझ सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया :
NDA की परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक छात्रों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन फॉर्म भरने के बाद छात्रों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का ऑनलाइन या अन्य माध्यमों से भुगतान करना होगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ दिनों बाद आयोग उन उम्मीदवारों की सूची जारी करता है जिनका आवेदन खारिज कर दिया गया है। इसके अलावा एक निर्धारित समय के लिए आवेदन पत्र को वापस लेने के लिए लिंक जारी किया जाता है। जो छात्र परीक्षा देने का इरादा नहीं रखते हैं वे अपना आवेदन वापस ले सकते हैं।एडमिट कार्ड :
परीक्षा से तीन हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों के रोल नंबर या उनके पंजीकरण नंबर के साथ लॉग इन करके डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवारों को डाक से एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी।लिखित परीक्षा :
लिखित परीक्षा उन सभी आवेदकों के लिए अनिवार्य है जिन्होंने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है। लिखित परीक्षा के दो भाग होते हैं : मैथ्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट। यह परीक्षा कुल 900 अंको का होता है। आवश्यक न्यूनतम अंकों के साथ लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है।परिणाम की घोषणा :
इस परीक्षा लिखित और फाइनल रिज़ल्ट्स दो चरणों में ऑनलाइन प्रकाशित किए जाते हैं। लिखित परीक्षा के परिणाम पहले घोषित किए जाते हैं, उसके बाद फाइनल रिज़ल्ट की घोषणा की जाती है। फाइनल रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में होता है और इसमें पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर होते हैं। फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों की मार्कशीट जारी की जाती है।SSB इंटरव्यू :
SSB इंटरव्यू का उपयोग कैडेट्स के बुद्धि और व्यक्तित्व का आकलन करने के लिए किया जाता है। इस परीक्षण को दो भागों में बांटा गया है। इंटरव्यू सेंटर पर रिपोर्ट करने के पहले दिन सभी कैडेट्स को पहले चरण की परीक्षा से गुजरना होता है। पहले चरण की परीक्षा पास करने वाले कैडेट्स को द्वितीय चरण की परीक्षा देने के लिए बुलाया जाता है। दूसरे चरण के समय कैडेट्स को जन्म प्रमाण पत्र के साथ-साथ पास सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत करना होता है।फाइनल रिजल्ट :
कैंडिडेट्स को अंततः लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर NDA और INAC's की सेना, नौसेना और वायु सेना के विंग में प्रवेश के लिए चुना जाता है। इन विंग्स में प्रवेश सीटों संख्या के साथ-साथ उम्मीदवारों की योग्यता, चिकित्सा , फिटनेस और योग्यता-सह-वरीयता पर आधारित होता है।आंसर शीट का प्रकाशन :
भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद, गणित और सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT) दोनों के लिए आंसर शीट जारी की जाती है। टेस्ट बुकलेट के प्रत्येक सेट के लिए आंसर शीट उपलब्ध कराई जाती है।Safalta के साथ करें पक्की तैयारी :
अगर आप भी इस परीक्षा में सफल होकर देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थाओं में शामिल होना चाहते हैं तो आपको safalta द्वारा चलाये जा रहे NDA/NA के स्पेशल कोर्स को जरूर ज्वॉइन करना चाहिए। इस कोर्स में आपको 180+ घंटे की लाइव इंटरैक्टिव क्लासेज और 180 से भी ज्यादा डाऊनलोड करने योग्य पीडीएफ नोट्स के साथ फ्री मॉक टेस्ट जैसी अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। तो देर किस बात की अभी इस कोर्स को ज्वॉइन करें और NDA 2021 की परीक्षा में अपना रिजल्ट पक्का करें।Read More:
UPSSSC PET 2021 : इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी
UP SI Recruitment 2021 : इन पदों पर चयन के बाद मिलती है शानदार सैलरी , इन-हैंड सैलरी तथा विभिन्न तरह के भत्तों के बारे में जाने यहाँ
Also Read:
यूपीएसएसएससी पीईटी हिंदी- फ्री कोर्स
- UPSSSC PET के हिंदी अनुभाग को कवर करने वाली निःशुल्क कक्षाएं
- परीक्षा
- सभी YouTube क्लासेस एक ही स्थान पर
- सभी वर्गों के लिए आसान पहुँच
- जीवन भर के लिए पाठ्यक्रम सदस्यता
- अपनी तैयारी को बढ़ावा देने के लिए डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ अध्ययन सामग्री
Enroll yourself for Free Courses- Click Here
No comments:
Post a Comment